बांदा, दिसम्बर 11 -- बांदा। संवाददाता बबेरू कोतवाली क्षेत्र के उमरहनी गांव में बच्ची को बचाने में ट्रॉली सहित ट्रैक्टर तालाब में पलट गया। बड़ा हादसा होते-होते टला है। ट्रैक्टर में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरहनी में गुरुवार की शाम ट्रैक्टर मे माताबदल निवासी गुजेनी अपने रिश्तेदार रामदेव फौजी निवासी भांटी के यहां से धान लेकर बबेरू मंडी बेचने गए थे। धान बेचकर वापस गुजेनी आते समय उमरहनी गांव के पास तालाब के किनारे एक बच्ची शौच कर रही थी। जैसे ही ट्रैक्टर निकला बच्ची ने दौड़कर सड़क पार किया इससे बच्ची को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में ट्रॉली सहित पलट गया। ट्रैक्टर में सवार तीनों लोगों को मामूली चोटे आई है। ट्रैक्टर को देखते हुए यह लग रहा था की कोई बहुत बड़ा हादसा हो सक...