नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- दिल्ली के बेगमपुर इलाके में सोमवार शाम को एक महिला ने छह माह की बच्ची को फुटपाथ पर छोड़ दिया और फिर पास ही में एक पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली।राहगीरों से घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और बच्ची को परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार, मृतक महिला की पहचान 26 वर्षीय अनुराधा के तौर पर हुई है। अनुराधा अपने पति अरविंद एवं छह माह की बच्ची के साथ बेगमपुर में रहती थी। वह सोमवार दोपहर को बच्ची को लेकर घर से निकली थी। इसके बाद उसने बच्ची को हेलीपैड रोड के फुटपाथ पर छोड़ दिया। फिर दुपट्टे का फंदा बनाकर पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली। इस बीच राहगीरों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो मौके पर गए। वहां उन्हें एक महिला पेड़ से लटकती हुई मिली और वहीं बच्ची ...