लखीमपुरखीरी, अगस्त 6 -- नेशनल हाइवे 730 पर ऐरा पुल से अज्ञात महिला ने शारदा नदी में छलांग लगा दी। महिला करीब एक साल की बच्ची को पुल पर छोड़ गई। नदी में कूदने से पहले महिला ने अपनी पायलें, चप्पल और 20 रुपये का एक नोट भी पुल पर बच्ची के पास छोड़ गई। सूचना पाकर खमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के बाबत जानकारी जुटाई। पुलिस महिला की तलाश में जुटी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार शाम को करीब साढ़े चार बजे एक महिला खमरिया करीब साल भर की बच्ची को लेकर ऐरा पुल पर पहुंची। लोगों के महिला कुछ देर तक वहीं बैठी रही। फिर उसने वहीं पर अपनी पायलें,चप्पल और 20 रुपये निकाल कर रख दिये और देखते ही देखते शारदा नदी में छलांग लगा दी। यह नजारा देखकर लोग दौड़े, लेकिन तब तक महिला शारदा नदी की लहरों में गुम हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर खमरिया पुलिस मौके ...