कुशीनगर, फरवरी 29 -- पिपरा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद।नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पटेहरा खुर्द गांव में बीते 18 फरवरी को गांव के कुछ लोग एक परिवार की नाबालिग बेटी को नशीली दवा देकर अपने ही मां बाप को खिलाकर साथ भाग चलने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। बुधवार को इनमें एक आरोपी के पिता की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके बाद परिजनों ने दरवाजे पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि दूसरे पक्ष से मारपीट के दौरान मौत हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। बीते 18 फरवरी को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पटेहरा खुर्द में एक परिवार की नाबालिग मंद बुद्धि लड़की को गांव के ही कुछ लोगों ने नशीली दवा देक...