अंबेडकर नगर, जुलाई 31 -- सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा नगर के एक मोहल्ले में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने दुकान में बुलाकर 10 वर्षीय बालिका के साथ छेड़खानी की। बालिका के शोर मचाने पर बुजुर्ग फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। टांडा कोतवाली क्षेत्र के सिकंदराबाद निवासी अरशद (65) अपने मकान में बनी एक दुकान शकील को किराए पर दे रखा है, जिसमें शकील बेल्डिंग की दुकान करता है। बीते मंगलवार को दोपहर शकील नमाज पढ़ने गया था। उसी समय 10 वर्षीय एक बालिका सब्जी लेकर अपने घर जा रही थी। आरोप है कि अरशद बालिका को बुलाकर छेड़छाड़ करने लगा। बालिका के चिल्लाने पर अरशद उसे छोड़कर भाग खड़ा हुआ। बच्ची ने घर पहुंचकर अपनी मां को पूरी बात बताई, इसके बाद तहरीर दी गई। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा ...