फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 26 -- फर्रुखाबाद। बीमार बच्ची को ठीक करने का झांसा देकर एक साधु ने 30 हजार की नगदी हडप ली। घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है । नवाबगंज थाना के गांव सिरौली निवासी सोनी शुक्रवार सुबह 11 बजे घर पर कुछ काम कर रही थी तभी दो युवक साधु भेष में घर के बाहर आए और भीख मांगने लगे। जिस पर सोनी आटा लेकर बाहर आई तो साधु ने आटा लेने से मना कर दिया और अपने घर से रुपए लाने को कहा। साधु से बातचीत के दौरान सोनी ने अपनी 7 वर्षीय बीमार पुत्री क्षवि को दिखाया। साधु ने पुत्री को ठीक करने की बात कही। और सोनी से उसकी अलमारी में रखे डिब्बे में पति के रुपए लाने को कहा तो सोनी ने अलमारी से रखे लगभग 30 हजार रुपए लाकर साधु को दे दिए। कुछ देर बाद जब साधु वहां से चले गए तो सोनी को ठगी होने का अहसास हुआ। सोनी ने परिजनों के साथ साधु की तलाश ...