कुशीनगर, फरवरी 24 -- खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़ीजंगल में दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थिति में हुई 18 माह की एक बच्ची मौत को लेकर शोकाकुल परिजनों ने शव पोस्टमार्टम से आने के बाद दफनाने से रोक दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने पुरानी रंजिश में पड़ोसी दम्पति पर बच्ची को जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों को जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए 24 घंटे के अथक प्रयास के बाद पुलिस ने रविवार को शव दफन कराया। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़ीजंगल निवासी सन्नी राजभर की 18 माह की पुत्री की शुक्रवार की सुबह संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को मृतक बच्ची के पिता सन्नी ने थाने में तहरीर दे...