बागपत, जनवरी 11 -- मांगरौली गांव से अपनी दो वर्षीय बच्ची को उठाकर ले जा रही महिला को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। बाद में महिला व ससुरालियों के बीच समझौता होने पर महिला को छोड़ दिया गया। मुजफ्फरनगर के कुटेसरा गांव निवासी महिला की चार वर्ष पूर्व मांगरौली गांव निवासी युवक के साथ शादी हुई थी। जिसके कुछ दिन बाद ही आपसी मतभेद होने पर दोनों के बीच तलाक हो गया। महिला की दो वर्षीय बेटी ससुरालियों के पास ही रह रही है। बताया जाता है कि महिला अपने परिजनों के साथ मांगरौली गांव पहुंची और बगैर किसी को कोई जानकारी दिए ही अपनी बेटी को उठाकर ले जाने लगी, तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस महिला को थाने ले आई। बाद में गणमान्य लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर समझौता कराया। वहीं इस संबंध में दोघट थाना प्रभारी...