फरीदाबाद, दिसम्बर 10 -- फरीदाबाद। पल्ला थाना पुलिस बच्ची की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। आरोपी ने बच्ची को अगवा कर हत्या करना कबूल लिया है। आरोपी ने इस मामले में और भी कई खुलासे किए हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी तक बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। बता दें कि सोमवार शाम को हरकेश नगर में पिंटू नामक युवक ने चॉकलेट खिलाने के बहाने पांच वर्षीय बच्ची को अगवा कर उसकी गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी चंपत हो गया। बाद में पुलिस ने देर रात तक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाशी अभियान चलाकर आरोपी को हरकेश नगर से दबोच लिया था। बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...