चाईबासा, अगस्त 8 -- चाईबासा, संवाददाता। कुमारडुंगी में 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले के खिलाफ़ क्रांतिकारी छात्र संगठन एआईडीएसओ पश्चिमी-सिंहभूम जिला कमेटी द्वारा गुरुवार को खूंटपानी प्रखंड के बड़ाचिरू गांव में छात्रों और अभिभावकों को लेकर आक्रोश जताते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की गई। इस दौरान दोषियों को कठोर दंड देने की मांग की गई। संगठन के जिला सचिव सत्येन महतो ने कहा कि पीड़िता पर हुए शोषण के खिलाफ जल्द से जल्द न्यायपूर्ण कार्यवाही हो और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ झारखंडवासियों को मिलकर लड़ने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...