मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बच्ची के साथ हाथ में कट्टा लहराते एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हुआ। यह वीडियो हथौड़ी इलाके का बताया गया है। वीडियो में उक्त महिला कट्टा के साथ नजर आ रही है। बैकग्राउंड में हिंदी गाना बज रहा है। मामला सामने के बाद ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। 'हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। ग्रामीण एसपी ने संबंधित डीएसपी और थानेदार को निर्देश दिया है कि वीडियो की सत्यता की जांच कर यह पता लगाया जाए कि महिला के पास हथियार कहां से आया और उसका उद्देश्य क्या था। फिलहाल, पुलिस की विशेष टीम वीडियो की जांच में जुटी है। वीडियो में दिख रहा है कि उक्त महिला हाथ में कट्टा लेकर लहरा रही है। वहीं, महिला बगल में एक छोटी बच्ची भी है। ग्रामीण ...