मधुबनी, जुलाई 13 -- लदनियां,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मृतका की मां के आवेदन पर एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। घटना स्थल पर मिली साइकिल के आधार पर पुलिस ने एक को हिरासत में लिया जिससे पूछताछ की जा रही है। वह व्यक्ति गजहरा गांव का है। उसने बताया कि उसकी साइकिल किसी ने चोरी कर ली थी। शुक्रवार की देर रात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। इसके बाद घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया, जो अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी जयनगर के नेतृत्व में छापेमारी कर रही है। घटनास्थल पर पहुंचे श्वान दस्ता दल को भी कोई सफलता नहीं मिल सकी है। मामले में संलिप्त दोषी की ...