बस्ती, अगस्त 28 -- बस्ती। सोनहा थानाक्षेत्र के एक गांव में नो वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास की वारदात में आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि बुधवार को सोनहा थाने पर तहरीर के आधार पर आरोपी जलालुद्दीन निवासी करीमनगर थाना सोनहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उसकी धरपकड़ के लिए टीमों को लगाया गया। गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी शिवाघाट के पास निर्माणाधीन शमशान घाट में छुपा हुआ है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची ।जवाबी कार्यवाही के दौरान गुरुवार की भोर में पुलिस की गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी । उसे इलाज के लिए सीएचसी अमरौली शुमाली में भर्ती कराया गया है। उसके कब...