कोडरमा, मार्च 3 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। तिलैया थानान्तर्गत ब्रिज के नीचे सड़क किनारे एक सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित बच्ची की बहन ने कोडरमा जीआरपी को आवेदन दिया गया, जिसे तिलैया थाना अग्रसारित कर दिया गया है। आवेदन में कहा गया है कि 28 फरवरी व 1 मार्च की रात रोड किनारे ब्रिज के नीचे सोए हुए थे। रात जब एक बजे नींद खुली तो देखा कि उनकी छोटी बहन नहीं है। आसपास खोजने पर कुछ देर बाद देखा कि उसकी बहन झाड़ी की तरफ रोते हुए आ रही है। पूछने पर बताया कि एक एक लड़का बाइक पर बैठा कर ले गया और जंगल में गलत काम किया, तो वह अपनी पति को इस बारे में बतायी। रात्रि रहने के कारण वह सो गई और सुबह होने पर बहन के बताये अनुसार वह घटनास्थल पर गई। उन्होंने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

हि...