कटिहार, सितम्बर 3 -- आजमनगर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीय एक मासूम बच्ची के साथ अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ मामले में एफएसएल की तकनीकी टीम ने घटनास्थल पहुंचकर मंगलवार के दिन जांच पड़ताल की। मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार के दिन एफएसएल की टीम गांव पहुंची। अपने स्तर पर बारीकी से तकनीकी जांच कर उच्च अधिकारी को रिपोर्ट समर्पित करेंगे। गौरतलब है कि मासूम बच्ची की मां के द्वारा आजमनगर थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। इस बाबत उक्त मामले को लेकर परिजनों द्वारा आजमनगर थाने में आवेदन देकर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था। उक्त मामले में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की माता के आवेदन पर मामला दर्ज क...