नई दिल्ली, जून 22 -- बॉलीवुड स्टार गोविंदा का नया लुक हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा। हल्की मूछों के साथ गोविंदा जब कोट-पैंट में सामने आए तो उनका यह वीडियो वायरल हो गया। लेकिन इसके कुछ ही वक्त बाद उनका एक और वीडियो आजा जिसमें गोविंदा उसी लुक में फ्लाइट में एक छोटी बच्ची के पास बैठे हुए हैं। इस रील में गोविंदा की ही फिल्म का एक गाना बैकग्राउंड में प्ले हो रहा है और एक्टर इस धीरे से इस बच्ची के कंधे पर सिर रख देते हैं और सो जाने का अभिनय करते हैं। गोविंदा को उनकी इसी क्लिप के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है।वीडियो पर ट्रोल हुए गोविंदा लोगों को 61 वर्षीय एक्टर का ऐसा करना रास नहीं आया। सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि लड़की के हाव-भाव देखकर कुछ पल के लिए ऐसा लगता है कि उसे शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि गोविंदा रील बना रहे...