कौशाम्बी, जून 14 -- राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की जांच कमेटी शुक्रवार को सैनी इलाके में बालिका के गांव पहुंची। कमेटी के सदस्यों ने बालिका और उसके परिवार के साथ ग्रामीणों के भी बयान दर्ज किए। इस दौरान बालिका की मां ने बिलखते हुए अपनी पीड़ा बयां की। कहा कि बच्ची के साथ गलत हुआ है। पुलिस ने भी उनके साथ इंसाफ नहीं किया। सभी से बयान लेने के बाद जांच कमेटी के सदस्यों ने बताया कि जल्द ही अपनी रिपोर्ट आयोग के अध्यक्ष को भेजेंगे। बता दें कि बालिका की मां ने नौ जून को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को पत्र भेजकर मामले में कार्रवाई की मांग की थी। इसके दूसरे दिन लखनऊ में आयोग की बैठक हुई। बैठक के दौरान ही आयोग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल की अगुवाई में घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी। कमेटी शुक्रवार की सुबह बालिका के गांव पहुंची और बालिका क...