मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- मुजफ्फरपुर, हि.प्र.। मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव में छह वर्षीया बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने वाले मो.कादिर को तीन वर्ष की सजा सुनाई गई है। साथ ही दस हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। मामले के सेशन-ट्रायल के बाद विशेष पॉक्सो एक्ट संख्या-तीन के न्यायाधीश नूर सुलताना ने उसे सजा सुनाई। बच्ची की मां ने एक मई 2023 को मुशहरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि 30 अप्रैल 2023 की सुबह उसकी छह वर्षीया बेटी नानी के घर से खेलती हुई आ रही थी। रास्ते में मो.कादिर उसे पकड़ कर घर के अंदर ले गया और अश्लील हरकत की। बच्ची के रोने पर उसे चार रुपये देकर छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...