अररिया, नवम्बर 24 -- सिकटी। एक संवाददाता बरदाहा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से शनिवार की देर रात चार वर्षीय बच्ची के साथ अपहृत 27 बर्षीया विवाहिता ने थाना में सरेंडर कर दिया है। सरेंडर करने वालों में मुख्य आरोपी अभिजीत कुमार ठाकुर भी शामिल हैं। अपहृत विवाहिता के पति ने अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था। बरदाहा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची के साथ बरामद विवाहिता को कानूनी प्रक्रिया के तहत बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय लाया गया है। अपहृत के पति द्वारा दिये गये आवेदन पर गत बुधवार को दर्ज कर ली गयी थी। दो लोगों को नामजद आरोपी बनाया था। इसमे बैरगाछी थाना क्षेत्र के रामपुर मोहनपुर पूर्वी वार्ड नंबर पांच निवासी बीरेन्द्र कुमार के पुत्र अभिजीत ठाकुर व पूर्णिया कसबा के विश्वजीत ठाकुर शामिल हैं। बताया कि बरदाहा पुलिस के बढते दबिश ...