नई दिल्ली, जुलाई 10 -- बीते दिनों दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में खौफनाक डबल मर्डर सामने आया। इस घटना में प्यार, गुस्सा और बदला सब दिखाई देता है। ये भी दिखाई देते है कि बदला लेने के लिए आदमी किस हद तक जा सकता है। इस डबल मर्ड की कहानी में नया और दर्दनाक अपडेट सामने आया है। बुधवार को जब निखिल दुर्गेश के घर में पहुंचा तो उसने अपनी लिव-इन-पार्टनर और उसके दोस्त की बेटी का गला काटकर हत्या कर दी। हत्या कितनी दर्दनाक थी, इसकी जानकारी मृतक बच्चे के चाचा ने दी है।मासूम के मुंह पर टेप लगाया फिर काट दी गर्दन हैवान निखिल बुधवार को जब अपनी लिव-इन-पार्टनर से मिलने के लिए रश्मि के घर पहुंचा तो वहां दोनों के बीच लड़ाई हुई। इस दौरान निखिल ने सोनल को पकड़ा और उसके मुंह में टेप चिपका दिया। इसके बाद लगातार रो रही 6 महीने की बच्ची के मुंह पर भी टेप बांध दिया।...