जामताड़ा, मार्च 10 -- बच्ची के परिवार को न्याय नहीं मिला तो करेंगे थाने का घेराव मिहिजाम, प्रतिनिधि। स्थानीय पालबगान में जन सेवा पार्टी के संयोजक राकेश लाल की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि थाना क्षेत्र के एक तालाब में एक पांच वर्षीय बच्ची की शव मिली थी। मृत बच्ची के पिता का कहना है कि मेरी बच्ची 30 नवंबर 2024 की शाम से ही गायब थी। हमलोग काफी खोजबीन किए मगर बच्ची का कहीं अता पता नहीं चला। अचानक दो दिन बाद बच्ची का शव गांव के ही तालाब में मिली। राकेश लाल ने कहा कि ग्रामीणों एवं पीड़ित परिवार के लोगों का आरोप है कि बच्ची तालाब में डूब कर नहीं मरी, बल्कि मेरी बच्ची का हत्या किसी ने कर दी है। उन्होंने कहा कि अब तक इस घटना में पुलिस सही तरीके से जांच नहीं कर रही है। अब तक आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ नहीं की गई है। उन्हो...