मुजफ्फरपुर, मई 29 -- मुजफ्फरपुर, वसं। एसकेएमसीएच में गुरुवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल दुष्कर्म पीड़ित बच्ची से मिला। परिजनों से घटना की जानकारी ली। जिलाध्यक्ष ने कहा कि दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ गई हैं, जो सुशासन के दावों का पोल खोल रहा है। महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष जूही प्रितम ने कहा कि कांड में एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपित को पकड़ने की जगह पीड़िता के घरवालों पर ही लाठीचार्ज कर दिया। वहीं, शिष्टमंडल ने डीएम से मिलकर पीड़िता का सरकारी खर्च पर इलाज और पॉक्सो एक्ट के तहत मिलने वाले आर्थिक मुआवजा देने की मांग की। इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उमेश कुमार राम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...