झांसी, मई 5 -- झांसी, संवाददाता राजापुर गांव में रहने वाली 5 साल की बच्ची ने 5 रुपए का सिक्का मुंह में निगल लिया। दर्द होने पर पिता ने मेडिकल कालेज पहुंचकर जांच कराई तो एक्स-रे में बच्ची के गले में 5 रुपए का सिक्का फंसा देखा। डॉक्टर ने दूरबीन विधि से ऑपरेशन कर सिक्का बाहर निकाल लिया है। बच्ची की हालत ठीक बताई गई है। रक्सा थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में रहने वाले संतोष के 6वर्षीय बेटे दिव्यांश की तबियत खराब होने पर वह पत्नी संग बच्चे को दिखाने जा रहा था। इसी बीच 5 साल की बेटी काव्या ने भी संग चलने की जिद की, तो पिता ने बहलाने के लिए उसे 5 रुपए का सिक्का देकर चीज खाने के लिए कहा। कुछ देर बाद बेटी ने बताया कि उसके गले में दर्द हो रहा है, इस पर संतोष ने कहा कि 5 रुपए का सिक्का दिया था, उससे क्या खाया तो बेटी ने बताया कि उसने सिक्का खा लिया ...