फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 2 -- फर्रुखाबाद । रेप के बाद बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस की 12 टीमें काितल को तलाश कर रही है । अब पुलिस ने स्थानीय होमगार्ड चौकीदार और पीआरडी को भी हत्यारे की खोज में लगाया है । कोतवाली कायमगंज की एक बच्ची मोहम्मदाबाद के एक गांव में अपनी रिश्तेदारी में आई थी । शुक्रवार को अचानक गायब हो गई । परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस को दी थी । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार सुबह मैनपुरी जिले के भोगांव कोतवाली के गांव देवीपुर के खेत में बच्ची का शव पाया गया था । घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने खुद जाकर जांच पड़ताल की थी उसके बाद कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस के साथ एसओजी और सिर्वलांस को घटना खोलने के लिए निर्देशित किया। सोमवार को आरोपी का नाम और पता पुलिस द्वारा कंफ...