हल्द्वानी, मई 7 -- हल्द्वानी। टीपीनगर चौकी क्षेत्र में सात साल की मासूम बच्ची के घर से अपहरण के मामले का राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। डेढ़ सप्ताह पहले आरोपी गणेश उर्फ कल्लू, अपनी मां के साथ सो रही बच्ची को आधी रात उठा ले गया था। उसने बच्ची संग दुष्कर्म का प्रयास किया था। पुलिस आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। इस मामले में बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य कंचन कश्यप पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचीं। उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। परिवार ने उन्हें बताया कि घटना के बाद वह डर के साए में जी रहे हैं। जिसके बाद कंचन ने एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा और फिर सीओ सिटी नितिन लोहनी से मुलाकात की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...