हरिद्वार, अगस्त 12 -- हरिद्वार, संवाददाता। चार साल की मासूम बच्ची के अपहरण के मामले में फरार महिला आरोपी को ज्वालापुर पुलिस ने रानीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला का नाम कलावती है, जो मदनपुरी दिल्ली की रहने वाली है। आरोपी महिला ने बीती 22 जुलाई को सुभाषनगर में स्कूटी सवार एक महिला की बच्ची के अपहरण का किया प्रयास किया था। सफल नहीं होने पर दीपक और अन्य साथियों के साथ मिलकर महिला से मारपीट की। इतना ही नहीं सभी आरोपी पीड़ित महिला की आंखों में मिर्ची डालकर फरार हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...