बोकारो, फरवरी 20 -- बोकारो थर्मल। 'नकाबपोशों ने बच्ची को उठाया, जंगल में चकमा देकर भागी बच्ची शीर्षक से आपके अपने लोकप्रिय दैनिक अखबार हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के दिन ही बुधवार को पेंक-नारायणपुर थाना की पुलिस दोबारा पिलपिलो गांव पहुंची और बच्ची रूपा कुमारी सहित गांव के ग्रामीणों से पूछताछ किया। इसके अलावे बच्ची को लेकर पुलिस जंगल भी गयी। जांच करने आए अनि पीनियस मुंड़ा ने बताया कि जंगल में पत्ता गिरने के कारण कुछ पता नहीं चला पाया है। सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला जा रहा है। बहरहाल, पिलपिलो गांव के लोग किसी अनहोनी से डरे-सहमे हुए हैं। मालूम हो कि बताया जाता है कि पिलपिलो निवासी कृष्णदेव महतो की 9 वर्षीय बेटी रूपा कुमारी को मंगलवार सुबह छह बजे लगभग दो नकाबपोशों ने गांव स्थित विद्यालय के बगल से अपहरण कर लिया था और जंगल के रास्ते ...