नोएडा, जनवरी 20 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सीआरपीएफ कैंप में तैनात जवान और उसकी पत्नी की मारपीट से घायल बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बच्ची को देखने के लिए उसकी दो मौसी और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे। उनकी देखरेख में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक सूरजपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में तैनात जवान तारीक अनवर और उनकी पत्नी रिम्पा खातून उर्फ रिया खातून ने अपनी रिश्तेदार की करीब 10 वर्षीय बच्ची को अपने आवास पर रखा था। बच्ची से घरेलू कार्य कराए जाते थे और बच्चों की देखभाल भी कराई जाती थी। पति-पत्नी छोटी-छोटी बातों पर मारपीट कर उसे प्रताड़ित करते थे। बच्ची को यातनाएं दी जाती थीं। गंभीर चोट लगने के बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। बच्ची को वेंटिले...