बरेली, फरवरी 22 -- विशेष जज अरविन्द कुमार यादव की कोर्ट ने दस वर्षीय बच्ची की हत्या कर उसे घर में दफनाने के मामले में मृतका के मां-बाप और बुआ को सश्रम आजीवन कारावास की कैद की सजा सुनाई है। विशेष कोर्ट ने तीनों दोषियों पर कुल 90 हजार का जुर्माना भी ठोका है। एडीजीसी क्राइम सचिन जायसवाल ने बताया कि सेहरामऊ उत्तरी निवासी सूरज में थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि वह बचपन से ही अपने मामा रवि बाबू शर्मा निवासी आलोकनगर के यहां रहता था। बीते कई वर्षो से वह करामत ठेकेदार निवासी कर्मपुर चौधरी के घर पर रहकर बढ़ई का काम कर रहा है। 20 अगस्त 2020 को उसके मामा रवि बाबू शर्मा ने फोन कर कहा कि घर में पालतू कुतिया मर गयी है। उसे बाहर फेंक दो। सूरज ने मामा के घर जाकर कुतिया फेंक दी। वापस घर जाकर देखा कि उसके मामा रवि बाबू शर्मा, मामी रितु श...