गोंडा, अगस्त 1 -- गोण्डा/रुपईडीह, हिटी। कौड़िया थाना क्षेत्र में करीब एक माह पहले दुष्कर्म के बाद आठ साल की मासूम की हत्या के मामले में पुलिस ने न्यायालय में आरोपी चाचा के खिलाफ 117 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी। इस मामले में आरोपी पुलिस ने घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। एसपी विनीत जायसवाल ने मामले में डीएनए जांच के लिए नमूने एफएसएल भेजे गए थे। शीघ्र ही उसकी रिपोर्ट भी मंगवाकर न्यायालय में प्रेषित की जाएगी। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत इस मामले की प्रभावी पैरवी करके सजा दिलाने का जिम्मा एसपी को मिला है। बीते 28 जून को कौड़िया थानाक्षेत्र के एक गांव की आठ साल की बच्ची घर से सुबह आम बीनने के लिए बाग में गई थी। उसका शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूर नदी के किनारे झाड़ी में निर्वस्त्र अवस्था में पड़ा मिला। आरोप है कि नशे की हालत बच्ची का चाच...