हल्द्वानी, जुलाई 30 -- हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र निवासी एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सुल्तानपुर काठगोदाम निवासी छह वर्षीय उमा आर्या पुत्री प्रमोद मंगलवार शाम घर पर ही थी। परिजनों के मुताबिक उमा ने घर में रखे किसी कीटनाशक का धोखे से सेवन कर लिया। जिस कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन बच्ची को इलाज के लिए डॉ.सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर आए, यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। एसओ पंकज जोशी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...