मधेपुरा, अगस्त 25 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। लोन रिकवरी एजेंट की दबंगई से इलाज के लिए ले जा रही एक बच्ची की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है। बच्ची की दादी के आवेदन पर मुरलीगंज थाना में दो रिकवरी एजेंट सहित पांच अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। इस घटना से पीड़ित परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जानकारी हो कि शनिवार को बीमार बच्ची को इलाज के लिए मुरलीगंज से मधेपुरा ले जा रहे उसके चाचा की बाइक रिकवरी एजेंट ने मीरगंज में यह कहकर घंटों रोक लिया कि बाइक लोन का किस्त बकाया है। किस्त की राशि जमा करने के बाद ही जाने दिया जाएगा। काफी समझाने और बीमार बच्ची के इलाज का हवाला देने के बाद भी रिकवरी एजेंट ने बाइक नहीं छोड़ी। इस बीच समय से सही इलाज नहीं होने से पूर्णिया जिले के बोराराही वार्ड दो निवासी अंशु कुमारी (8) की म...