फरीदाबाद, अगस्त 3 -- बल्लभगढ़। दयालपुर गांव में चाय गिरने से जलकर घायल हुई नौ माह की बच्ची के इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में निजी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसी साल जनवरी में बच्ची की मौत हो गई थी। बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने इस मामले में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था। इस मामले में जिला फरीदाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की निगरानी में टीम ने मामले की जांच की थी। दयालपुर गांव निवासी अर्जुन ने पुलिस को बताया कि गत वर्ष 30 दिसंबर को उसकी नौ माह की बेटी भूवी चौधरी के दोनों पैरों पर गर्म चाय गिर गई थी। वह बुरी तरह झुलस गई थी। उपचार के लिए उसे यादव कॉलोनी मोहना रोड पर जैनिथ अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार होने पर जब उसने बच्ची को दूसरे अस्पताल में ले जाने के लिए कहा तो डॉक्टर उन्हें भरोसा दिलाते रहे कि उनकी...