मुजफ्फरपुर, मार्च 10 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चांदनी चौक पर ट्रक व ई-रिक्शा की टक्कर में छह साल की अमृता रानी की मौत के मामले में चचेरे दादा मुकेश सिंह के फर्द बयान पर ब्रह्मपुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें ट्रक चालक पर तेजी और लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया गया है। वहीं, गिरफ्तार चालक कोलकाता के अनिल अधिकारी को पूछताछ के बाद रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। थानेदार सुभाष कुमार मुखिया ने बताया कि मामले में मृतक के चचेरे दादा का फर्द बयान दर्ज किया गया। इसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है। इधर, हादसे में घायल मृतका की मां ऋतु सिंह और भाई अनिकेत राज का इलाज ब्रह्मपुरा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि घटना में जख्मी मां की स्थिति गंभीर बनी है, जबकि भाई खत...