बुलंदशहर, दिसम्बर 24 -- शिकारपुर। शिकारपुर में नाले में गिरने से बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। नौशाद के दो बच्चों की पहले ही मौत हो चुकी है और अब बच्ची की मौत होने के बाद परिवार सदमे में है। बुधवार दोपहर दो वर्षीय जोया का जब पता नहीं चला पूरे मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और नगर में तलाश शुरू कर दी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पड़ोस में ही लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो फुटेज में बच्ची नाले में गिरती हुई दिखाई दी। आनन-फानन में बच्ची को नाले से बाहर निकाला गया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने परिजनों से पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। इसके बाद गमगीन माहौल में बच्ची का शव सुपुर्द ए खाक किया गया। नगर पालिका के खिलाफ नारे...