मिर्जापुर, सितम्बर 28 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र के ओड़ी गांव प्राईवेट अस्पताल में 18 माह की बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत से आक्रोशित परिजन हंगामा करने लगे। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते झोलाछाप डाक्टर की पिटाई कर दिए। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। चुनार कोतवाली क्षेत्र के खानजादीपुर गांव की अल्पना अपनी 18 माह की बच्ची दित्या को लेकर दस दिन पूर्व मायके जमालपुर के ओड़ी गांव आई थी। शनिवार की शाम बच्ची की तबीयत खराब होने पर मां अल्पना अपने पिता कैलाश गुप्ता के साथ इलाज कराने के लिए प्राइवेट चिकित्सक के पास गई। दवा लेकर घर वापस लौट आई। रविवार की सुबह दोबारा बच्ची की तबीयत खराब होने पर ओड़ी चट्टी स्थित प्राइवेट अस्पताल लेकर आई। क्लीनिक बंद होने पर बच्ची को लेकर वह रामनगर चली गई। यहां डाक्टरों ने वाराणसी...