हरदोई, जनवरी 22 -- हरपालपुर। कटरा बिल्हौर हाईवे पर ककरा तिराहा के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गए थे। इसमें एक दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतका के बाबा की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। हरपालपुर कस्बा निवासी जयपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया उसकी दो वर्षीय पोती नैना मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे अपनी मां शालिनी के साथ ककरा तिराहा के पास ज्योतिपुरवा मोड पर एक मिठाई की दुकान के पास मौजूद थी। तभी हरपालपुर से सांडी की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी थी। जिससे मेरी पोती नैना गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज हरदोई में मौत हो गई थी। ट्रैक्टर चालक हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के लमकन गांव निवासी रूपेंद्र प्रत...