कानपुर, नवम्बर 28 -- चकेरी। जाजमऊ के बुढ़िया घाट पर बुधवार को बैडमिंटन निकालने के दौरान 12 फीट गहरे खुले नाले में गिरने से तीन साल की बच्ची की मौत के बाद गुरुवार को दीवार बना दी गई। वहीं बच्ची के परिजनों को जटेटा की ओर से साढ़े तीन लाख का मुआवजा दिया गया। बुधवार शाम बुढ़िया घाट निवासी टेनरी कर्मी जकी अहमद की तीन साल की बेटी सानिया घर के बाहर बच्चों के साथ बैडमिंटन खेल रही थी। तभी सानिया का बैडमिंटन पास के खुले नाले में गिर गया था। बैडमिंटन निकालने के दौरान सानिया नाले में गिर गई थी। इससे उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय समेत पुलिस बल पहुंचा था। साथ ही एसीपी कैंट ने नाले खुले होने पर जटेटा कंपनी के रिजवान नादरी को फटकार लगाई थी। वहीं बच्ची के परिजनों समेत इलाके के लोगों ने भी जटेटा के अधिकारियों को खरीखोटी सुनाई थी। ह...