आगरा, नवम्बर 4 -- गंजडुंडवारा। कोतवाली क्षेत्र के नगला उम्मेद में 18 दिन की एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। परिजनों की मांग पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। इंस्पेक्टर गंजडुंडवारा ने बताया कि उन्हें नगला उम्मेद से जितेंद्र ने फोन से अवगत कराया कि उसकी 18 दिन की मासूम बेटी की मौत हो गई है। वह मृत्यु के सही कारण का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराना चाहता है। जितेंद्र की मांग पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...