मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुढ़नी दुष्कर्म कांड में मंगलवार को मृत बच्ची की मां की विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन में गवाही हुई। उसने कोर्ट को बताया कि पीएमसीएच में भर्ती में देरी की गई। उसकी बच्ची एंबुलेंस में घंटों पड़ी रही। जब वहां कुछ लोग पहुंचे और हो-हल्ला किया तब जाकर उसकी बेटी को पीएमसीएच में भर्ती किया गया। विशेष कोर्ट के समक्ष कुछ अन्य गवाहों ने भी अपनी गवाही में इसका समर्थन किया है। विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन ने उसकी गवाही में यह बात दर्ज की है। इससे पहले भी पीएमसीएच में घायल बच्ची को भर्ती करने में देरी का आरोप लगाया गया था। हालांकि, तब पीएमसीएच प्रबंधन ने इससे इनकार किया था। बच्ची की मां कोर्ट में कहा है कि गंभीर रूप से घायल उसकी बेटी को 26 मई को पहले कुढ़नी पीएचसी में भर्ती कराया गया था। उसी ...