अलीगढ़, नवम्बर 6 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सासनीगेट थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी में बच्ची की बाली चोरी करने वाली महिला की तलाश में गुरुवार को पुलिस ने घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी खंगाले,हालांकि कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लग सका। पुलिस महिला की तलाश में लगी है। बता दें कि पला रोड स्थित कृष्ण विहार गली नंबर पांच निवासी प्रवीश शर्मा के अनुसार बीते सोमवार को गोपाल जी की बगीची कृष्णपुरी में शादी समारोह था। इसमें वे अपने परिवार के साथ गए थे। अन्य रिश्तेदार भी आए हुए थे। शाम करीब छह बजे एक अज्ञात महिला समारोह में पहुंची। उसने प्रवीश की सात साल की बेटी व नौ साल के बेटे को ये कहकर अपने साथ ले गई कि आपकी मौसी ने बुलाया है। महिला दोनों बच्चों को खिरनी गेट पुलिस चौकी के पीछे गली में एक मकान के पास ले गई। वहां बैठकर बेटी के कानों की बाली उतरवा ली। इसके...