छपरा, मई 26 -- छपरा, एक संवाददाता। तीन वर्षीय अनाया की बरामदगी को लेकर राष्ट्रवादी अल्पसंख्यक मोर्चा के तत्वाधान में सोमवार को नगर पालिका चौक पर धरना दिया गया। मालूम हो कि तालपुरैना थाना मढौरा से अनाया परवीन के लापता होने के बाद पुलिस आज तक बरामद नहीं कर पायी। अनाया की बरामदगी नहीं होने से उनके परिजन और रिश्तेदारों में काफी दिनों से मायूसी छाई हुई है। बताया जाता है कि अनाया मासूम अंसारी की नतनी है। वह 23 अक्टूबर 2024 से घर से लापता है। इस संदर्भ में थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। धरना में सियाराम सिंह अधिवक्ता ने कहा कि सारण में जिस तरह अपराध बढ़ रही है। इस पर पुलिस का नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। संयोजक मनोवर हुसैन , तस्वीर हुसैन, तौसीफ अंसारी, साबिर अली, मंसूर अंसारी, मोहम्मद अफजल हुसैन, केशव कुमार, अनवर हसन, एमडी इरफान, राजा हुस...