लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 27 -- महेवागंज(लखीमपुर), संवाददाता। दक्षिण खीरी वन प्रभाग की शारदानगर रेंज के खंभारखेड़ा गांव के बीच वन विभाग के लगाए गए पिंजरे में एक और तेंदुआ कैद हो गया। पकड़ा गया तेंदुआ पांच साल का और मादा है। उसका बाकी स्वास्थ्य और स्वभाव परीक्षण रविवार की छुट्टी होने के चलते नहीं हो सका है। सोमवार को उस पर निर्णय लिया जाएगा। शारदानगर रेंज के खम्भार खेड़ा, इंदिरा मनोरंजन पार्क, कुंवरपुर मझरा फार्म व आसपास इलाके में तेंदुओं की दहशत है। एक वर्ष में करीब छह लोगों की तेंदुए के हमले में जान चली गई। बीती 7 अक्तूबर की रात गांव खंभारखेड़ा निवासी फैयाजुद्दीन की 8 वर्षीय बच्ची को तेंदुआ गन्ने के खेत में उठा ले गया और अपना शिकार बना लिया था। उसके बाद 18 अक्टूबर को झाऊपुरवा निवासी नत्था को जख्मी कर दिया था। बच्ची की मौत के बाद वन विभाग ने क्ष...