मोतिहारी, नवम्बर 2 -- मधुबन,निसं। छह दिन पूर्व गायब बच्ची का सुराग नहीं मिलने व मामले में पुलिस प्रशासन की उदासीनता का आरोप लगाते हुए गुस्साए महिला-पुरुष ग्रामीणों ने रविवार को मलंग चौक के पास आगजनी कर एनएच 104 को जाम कर दिया। इससे करीब आधा घंटा तक आवागमन बाधित रहा। गायब बच्ची कंसपकड़ी हरदिया ग्राम के भूषण सहनी की पुत्री मणि कर्निका कुमारी उर्फ मणि (डेढ़ वर्ष) है। ग्रामीण राकेश कुमार सहनी,हरदेव सहनी, भूषण सहनी, अच्छेलाल सहनी, योगी सहनी, रामप्रवेश कुमार, रामकली देवी, गीता देवी, मूर्ति देवी आदि का कहना है कि उक्त बच्ची गत 28 अक्टूबर की सुबह घर व महारानी स्थल के पास खेल रही थी। उसके बाद गायब हो गयी। घरवालों ने सोंचा कि गांव का ही कोई व्यक्ति उसे खेलाने के लिए ले गया होगा। काफी देर तक बच्ची घर नहीं आयी तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी। बच्ची का पता न...