रुडकी, अगस्त 1 -- गायत्री एंक्लेव में दो वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने जिलाधिकारी के निर्देश पर बच्ची के शव को श्मशान की भूमि से बाहर निकाला। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कार्रवाई के दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा रही। गोपालपुर गांव निवासी एक परिवार काफी समय से गायत्री इन्कलेव में रह रहा है। परिवार की दो वर्षीय बेटी की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने बच्ची के शव को अपने पैतृक गांव में दफना दिया था। इसके बाद गायत्री एंक्लेव में अपने आवास पर पहुंचकर उन्होंने घर की सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक पड़ोसी किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता दिखाई दिया। इसके बाद परिजनों को संदेह हुआ। ...