हापुड़, मई 29 -- तीन दिन पहले एक लड़की रोते हुए पड़ोसन के साथ बाल कल्याण समिति पहुंची थी। उसने बताया कि 50 हजार रुपये में उसे मोहल्ले के एक व्यक्ति को बेच दिया गया है। विरोध करने पर उसके साथ पिटाई भी की। लड़की के हाथ में चोट लगी थी। समिति के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी और सदस्य बाबूराम गिरी ने संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी और पत्र भी जारी किया। बताया जा रहा है कि पुलिस पत्र जारी होने के बाद भी नहीं पहुंची ओर लड़की को बालिग बताकर शादी होने की बात कहते हुए कार्यवाही की इतिश्री कर ली। अब बाल कल्याण समिति ने संबंधित पुलिस को पत्र जारी कर बालिग होने के साक्ष्य तथा शादी के साक्ष्य और जांच रिपोर्ट मांगी है। इस संबंध में एसपी ज्ञान्नजय सिंह ने कहा कि पीड़ित महिला को न्याय दिलाया जाएगा। संबंधित पुलिस को कार्रवाई के लिए आदेश किए जाएंगे। पैसे और जेवरात च...