नई दिल्ली, जुलाई 24 -- आखिर आप कैसे एक बच्चे के दिमाग को खराब कर सकती हैं। आपने उसके करियर और जिंदगी को ही तबाह करने की कोशिश की है, इसका खामियाजा आपको ही कभी भुगतना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने पति और पत्नी के विवाद में बच्ची को घसीटने को लेकर महिला को यह नसीहत दी है। दरअसल जिला अदालत की ओर से आदेश दिया गया था कि महिला बच्ची की कस्टडी पिता को सौंप दे। महिला ने उस आदेश को नहीं माना और उलटे बेटी को ही पिता के खिलाफ भड़काने लगी। यहां तक कि उसे इतना उकसाया कि उसने अपने पिता की डंडे से पिटाई तक कर दी। इसी मामले में अवमानना का आरोप लगाते हुए पति सौरभ सोनी ने अदालत में केस दायर किया। याची सौरभ सोनी के वकील पीएस पटवालिया ने अदालत में कहा कि सोनी की पत्नी नीतिका धीर ने बच्ची की कस्टडी देने से इनकार कर दिया। इसके अलावा उसने बच्ची को पिता के खिलाफ ही उकस...