बिजनौर, अक्टूबर 7 -- दो वर्षीय बच्ची का अपहरण के बाद दुष्कर्म करने के आरोपी संदीप को पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ में दबोच लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी, घायल आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र निवासी एक महिला ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि संदीप सैनी निवासी मोहल्ला बसंती माता, नजीबाबाद ने उसकी दो वर्षीय बच्ची का अपहरण कर उसके साथ गलत काम किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी और उसकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें भी गठित कर दी गईं। पुलिस की एक टीम ने आरोपी संदीप को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल राहुल सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को कई जानकारी मिलीं। इस पर सोमवार रात करीब 10:30 ब...