संवाददाता, नवम्बर 27 -- यूपी के अलीगढ़ में एक शख्स ने पहले नाबालिग लड़की को किडनैप किया और फिर चार महीने तक उसका रेप किया। गांधीपार्क क्षेत्र की एक छात्रा का अपहरण करके दुष्कर्म करने के मामले में पॉक्सो की विशेष अदालत के न्यायाधीश अभिषेक कुमार बगड़िया ने दोषी को 20 साल कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 18 हजार रुपये का जुर्माना लगाया इसमें से 10 हजार रुपये पीड़िता को देने के आदेश दिए हैं। दोषी ने स्कूल से लौटने के दौरान छात्रा का अपहरण किया था और उसे करीब चार माह तक बंधक बनाकर रखा था। है। विशेष लोक अभियोजक महेश सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गांधीपार्क थाना क्षेत्र के एक इलाके के व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि उनकी 15 साल की छोटी बेटी 12वीं में पढ़ती है। 24 अगस्त 2021 को सुबह साढ़े सात बजे वह स्कूल गई थी, जो व...