कौशाम्बी, जून 9 -- सैनी इलाके की बालिका संग हुई घटना के बाद खड़े हुए बवंडर से पुलिस अधिकारियों ने सबक ली है। एसपी ने नियम बना दिया है कि अब साक्ष्य संकलन के बाद ही बच्चियों, महिलाओं से जुड़े अपराधों में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने इस बाबत सभी थानेदारों को निर्देश भी जारी कर दिया है। कहा है कि जल्दबाजी में मुकदमा पंजीकृत किया गया तो कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित बालिका के मामले में तत्कालीन सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर उसी रोज आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था। उन्होंने बारीकी से जांच करना और साक्ष्य जुटाना भी ठीक नहीं समझा था। इसी का परिणाम रहा कि इतना बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया कि जिसकी लखनऊ तक गूंज पहुंच गई है। इस प्रकरण से एसपी ने सबक ली है। सोमवार को उन्होंने सभी थानेदारों को आदेश दिया कि महिलाओं, युवतियों व ब...